कोरोनावायरस के संकट से निपटने के लिए अपने 1 लाख से ज्यादा ड्राइवरों को ब्याज मुक्त लोन देगा ओला

देश के सबसे बड़े मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ओला ने अनूठी पहल करते हुए कोरोनावायरस के संकट से निपटने के लिए ‘सहयोग’ नाम के लोन की घोषणा की है, जोकि एक ब्याज-मुक्त सूक्ष्म लोन है। यह ड्राइवर-पार्टनर्स तथा उनके परिवारों को उनके बैंक खातों में नगदी तक त्वरित पहुंचा देगा।



सभी प्लेटफॉर्म पर सेवा देने वाले ड्राइवर्स को मिलेगी सुविधा
ओला की यह अनूठी पेशकश खासतौर पर ओला ड्राइवर-पार्टनर्स के लिए बनाई गई है। इसके जरिए देशभर में करीब एक लाख ड्राइवर-पार्टनर्स तथा उनके परिवारों की त्वरित तरलता संबंधी जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी। यह कदम ड्राइवर समुदाय के कल्याण और आर्थिक उत्थान पर केन्द्रित ओला की कई पहलों के बाद उठाया गया है, क्योंकि ड्राइवर कोविड-19 की महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। यह पहल ओला द्वारा सीधे योग्य ड्राइवर पार्टनर्स के लिए लाई गई है और ओला फाउंडेशन के ‘ड्राइव द ड्राइवर’ फंड से अलग है जिसका उद्देश्य भारत में समूची ड्राइवर कम्युनिटी को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना है, फिर चाहे वह किसी भी प्लेयटफॉर्म पर सेवाएं देते हों।



हर सप्ताह मिलेगा 1200 रुपए का लोन
इसके तहत सभी योग्य ड्राइवर-पार्टनर्स को प्रति सप्ताह 1200 रुपए तक का लोन मिलेगा, जो तीन सप्ताह की अवधि में बांटा जाएगा। ड्राइवर-पार्टनर्स इस राशि का उपयोग अपने नियोजित घरेलू खर्चों या पुनर्भुगतान के लिए कर सकते हैं। यह लोन इस प्लेटफॉर्म पर आय के एवज में होगा, जब तक व्यवसाय सामान्य नहीं हो जाता है। यह सूक्ष्म-ऋण ओला के सभी ड्राइवर-पार्टनर्स के लिए है, चाहे वे किसी भी श्रेणी के हों, जैसे ओला ऑटो, ओला रेन्टल्स और आउटस्टेशन।



पूरी होगी त्वरित नगदी की आवश्यकता
ओला के प्रवक्ता आनंद सुब्रमण्यिन ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारे ड्राइवर-पार्टनर्स और उनके परिवारों का वित्तीय स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। अभी घरेलू खर्चों के लिए त्वरित नगदी की आवश्यकता है, जो वर्तमान में जारी लॉकडाउन के कारण आय नहीं होने से वे प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। ‘सहयोग’ से उन्हें तुरंत सूक्ष्म लोन मिलेगा, उनके पंजीकृत बैंक खातों में, ताकि वे जरूरी तरलता के साथ अपने परिवारों सहित इस कठिन समय से उबर सकें।