यस बैंक के खातेदारों में राशि निकालने के लिए होड़ मची, पुलिस बल तैनात

आरबीआई ने यस बैंक के बोर्ड को सस्पेंड कर दिया, यह संदेश सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गया। मैसेज के अनुसार खातेदार 5 मार्च से 3 अप्रैल तक केवल 50 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं। इसके साथ ही खातेदारों में अपनी राशि के लिए चिंता हो गई। शुक्रवार की सुबह से ही यश बैंक के बाहर खातेदारों की लाइन लगी है। इसके लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।



क्रेडिट-डेबिट कार्ड ब्लॉक
यस बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड ब्लॉक होने के कारण अन्य बैंकों के एटीएम से रुपए नहीं निकल पा रहे हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग के लिए मोबाइल एप्लिकेशन भी ब्लॉक हो जाने से खातेदारों की चिंता बढ़ गई है। दक्षिण गुजरात में यस बैंक का टर्न ओवर 3000 करोड़ रुपए का है, इस बैंक की कुल 18 शाखाएं हैं। इसमें 4 लाख उपभोक्ता हैं। इस संबंध में यस बैंक की ब्रांच के एक डेप्युटी अधिकारी ने बताया कि चेक के माध्यम से राशि खातेदेार आरबीआई द्वारा दी गई सीमा के अनुसार निकाल सकते हैँ। अधिक गाइड लाइन बैंकों के कार्यरत होने के बाद ही जानी जा सकेगी।



हमारी परेशानियों से इन्हें कोई मतलब नहीं-ग्राहक
खातेदार केयूर पटेल ने बताया कि इस तरह से अचानक ही नया फरमान जारी कर दिया गया है। ऐसे में सामान्य आदमी को कितनी परेशानी होती है, यह उच्चाधिकारियों को नहीं पता। ईएमआई हो या अन्य खर्च, ऐसी स्थिति में कई तरह से इसका निवारण हो, कोई बताने को तैयार नहीं है।



वेतनभाेगियों को घर चलाना मुश्किल
ग्राहक मनीष गांधी ने बताया कि मेरा सेलरी एकाउंट यस बैंक में है। कल ही मेरी सेलरी जमा हुई है। अचानक यह गाइड लाइन आ गई, मेरे सारे काम अटक गए हैं। अब घर किस तरह से चलाया जाए, यही मुश्किल है।



ये हैं सूरत के विभिन्न इलाकों की 11 ब्रांच



  • गेलेक्सी सर्कल, अडाजण

  • ओबेरोन बिल्डिंग, सिटीलाइट

  • सार कोर्पोरेट हाऊस कतारगाम

  • ब्लू स्की काऊमर्स स्केयर, बमरोली रोड, पांडेसरा

  • ओर्बीट टावर, रिंगरोड

  • मंगलदीप कोम्पलेक्स,रिंगरोड

  • अंबाजी मार्केट,कमेला दरवाजा

  • टेक्सटाइल टावर,रिंगरोड

  • रिवा हाउस, उधना दरवाजा

  • मंगलदीप कोम्प्लेक्स, हीराबाग,वराछा

  • शुभ यूनिवर्सल,वेसू